हिमाचल कोरोना अपडेटः सोलन जिला पहले नंबर पर, मरीजों की संख्या 331 के पार

लोकमत उदय शिमला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पहले नंबर पर आ गया है। रविवार को सोलन जिले में 25 नए कोरोना पॉजिटिव आए है। अब तक पूरे प्रदेश में 1483 मरीज सामने आ चुके हैं। सोलन में सबसे ज्यादा 331 मरीज हो गए है। दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिले का नंबर आ गया है यहां 329 पॉजिटिव मरीज हो गये है। प्रदेश के अन्य जिलो में से हमीरपुर में 279 , बिलासपुर में 63, चंबा में 78, किन्नौर में 39, कुल्लू में 20, लाहौल-स्पीति में 4, मंडी में 47, शिमला में 71, सिरमौर में 64 और ऊना में 158 पॉजिटिव मरीज हैं।
मजदूरों ने फैलाया कोरोना
सोलन जिला के इंडस्ट्रियल एरिया को कोरोना संक्रमण ने पूरी तरह से जकड़ में ले लिया है। बीबीएन एरिया में जुलाई माह से ही बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती गई, उसी तरह से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी। यहां के फैक्ट्री वालों के लिए ठेकेदार बाहरी राज्यों से बिना किसी जांच के मजदूरों को ला रहे हैं। इन्हीं मजदूरों में कई कोरोना पॉजिटिव भी आये है। कुछ दिनों बिना किसी कागजात और कोविड-19 रिपोर्ट के बगैर पहुंचे दर्जनों मजदूरों को पुलिस ने एक होटल से पकड़ा था।
कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से मचा हड़कंप
बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ (बीबीएन) में कई फैक्ट्रियों के मजदूर पॉजिटिव होने के कारण अपने साथी मजदूरों को भी पॉजिटिव कर चुके हैं। कई फैक्ट्रियों से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से यहां के लोगों में हड़कंप मच गया है। अब प्रदेश सरकार की ओर से बाहर से आने वाले मजदूरों को पहले 7 दिन का क्वारैंटाइन करने के बाद कोरोना जांच की जाएगी। जो मजदूर की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, वहीं हिमाचल में काम कर सकेगा ।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close