कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के छात्र-छात्राओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख लोग झूमने पर हो गये विवश

लोकमत उदय ब्यूरो
सोलन। कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया.इस मौके पर प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला के न्यायाधीश चंद्रभूषण बेरोवालिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वही कसौली कोर्ट की न्यायाधीश दिव्या शर्मा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुई. समारोह के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी, योग, जिम्नास्टिक व कराटे के हैरतअंगेज करतब दिखाए.आग के गोले में से कूदते छात्र-छात्राओं और बच्चों के ऊपर से गुजरती बाइक को देखकर सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया वही समूहगान, वेस्ट्रन डांस, स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट, नाटक, गुजराती गरबा नृत्य, कोरियोग्राफ, पहाड़ी नाटी व भांगड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर और पूनम ठाकुर ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया. मुख्य अतिथि न्यायाधीश चंद्रभूषण बेरोवालिया ने स्कूल के अनुशासन व कार्यक्रम की खूब सराहना की.उन्होंने कहा कि स्कूल में आकर बहुत अच्छा लगा. उन्होनें बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यकमों की भी सराहना की. बच्चों को प्रेरणा देने के लिए घर के बड़ों को भी अच्छे उदाहरण स्थापित करने चाहिए।
कोरोना प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित
स्कूल प्रधानाचार्य डा. संजीव मैनरा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कूल के 15वें वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं. स्कूल ने कोरोना काल के बाद कार्यक्रम को पूरी तरह कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित किया.इस मौके पर प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम ठाकुर, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य वीरेंद्र सहगल, सीके शर्मा व राजेंद्र कुमार सिगला मौजूद रहे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close