धूमधाम से मनाया, कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने 16वां स्थापना दिवस

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने 16वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. छात्राओं ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. छोटे बच्चों ने वेलकम सांग पर डांस कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उसके बाद स्कूल के ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम में आए विशिष्ठ अतिथियों को शाल, टोपी व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. छात्रों की ओर से पेश की गई नाटी को खूब सराहा गया. वहीं इस दौरान भंगड़े की भी शानदार प्रस्तुति दी गई।
छात्राओं के गिद्दा, अध्यापिकाओं के नृत्य ने सबको थिरकने पर किया मजबूर
शिक्षिका अनुराधा ने हुनर हर किसी को नहीं आता कविता के माध्यम से स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर की मेहनत को सराहा. उसके बाद छात्रों द्वारा स्कूली जीवन पर अधारित एक प्ले का मंचन भी किया गया. छात्राओं ने गिद्दा डाल कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में अध्यापिकाओं ने हिदी फिल्मी गानों पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी।
एमडी हीरा ठाकुर के प्रयास को खूब सराहाया गया
प्रिसिपल डा. संजीव मैनरा ने कहा कि स्कूल अपने नाम कई उपलब्धियां जोड़ रहा है. बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उन्हें तैयार किया जाता है. उन्होंने स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर के प्रयास को भी सराहा. स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, प्रिसिपल डा. संजीव मैनरा व अन्य मेहमानों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया.इस दौरान स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य वीरेंद्र सहगल, एडवोकेट सीके शर्मा, डा. राजिद्र कुमार सिगला, स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, बरसर प्रेम ठाकुर, तीर्थराम ठाकुर, डा. मान सिंह व राहुल पांटा मौजूद रहे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close