अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले में एन्सेम्ल्व आइएएस अकादमी सोलन ने कैरियर सिक्योरिटी प्रोग्राम के तहत लोगों को किया जागरुक
लोकमत उदय ब्यूरो
आलौकिक लोक संस्कृति का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। छह दिन चलने वाले अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने देव पालकियों को कंधा देकर किया। हजारों श्रद्धालु मां रेणुकाजी और पुत्र भगवान परशुराम के मिलन के साक्षी बने।
यूपीएससी व हिमाचल प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं की दी गई अहम जानकारिया
एन्सेम्ल्व आइएएस अकादमी सोलन द्वारा रेणुका मेले में एक कैरियर सिक्योरिटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें संस्थान से आए हुए अनुभवी व्यक्तियों द्वारा मेले में आए हुए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कैरियर सिक्योरिटी प्रोग्राम के तहत जागरुक किया गया। बताया गया कि कैसे वे एन्सेम्ल्् आइएएस अकादमी के मार्गदर्शन में रहते हुए यूपीएससी व हिमाचल प्रदेश की प्रशासनिक सेवा को उत्तीर्ण करके एक अधिकारी बन सकते है। कैसे विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने जीवन को उज्ज्वल बनना है ।
केन्द्रीय व राज्य सरकारी नौकरी पाने के और कौन कौन से है विकल्प
एन्सेम्ल् आइएएस अकादमी द्वारा उन विद्यार्थीयों एवं उनके अभिभावकों का भी मार्गदर्शन भी किया गया जो 10वीं या 12वी कक्षा के बाद सरकारी नौकरी पाना चाहते है उन्हें बताया गया की उनके पास केन्द्रीय व राज्य सरकारी नौकरी पाने के कौन कौन से विकल्प है और कैसे सरकारी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है जिससे वे अपने कैरियर को सुरक्षित कर सकते है।
25 वर्षों में बनाये 1600 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी
एन्सेम्ल्् आइएएस अकादमी 25 वर्षों में पूरे भारत में 1600 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी बना चुका है। जिसकी अब एक नई शाखा सोलन में भी शुरू की गई है जहां से ये संस्थान विद्यार्थीयों को ऑफलाइन व ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करा रहा है। इस अकादमी का करियर सुरक्षा कार्यक्रम अपने आप में ही अद्वितीय है, ऐसा कोई भी कार्यक्रम हिमाचल ही नहीं बल्कि भारत में भी नहीं है। हिमाचल के विद्यार्थी अब अगले स्तर पर अपने करियर को ले जा सकते हैं।