राहत सामग्री से भरे तीन ट्रकों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया रवाना

लोकमत उदय ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आर्ट ऑफ लिविंग की खाद्य और आवश्यक राहत सामग्री से भरे तीन ट्रकों को शिमला से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस राहत सामग्री को इन्टरनेशनल एसोसिएशन फॉर हयूमन वैल्यूज द्वारा जरूरतनंद लोगों को वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में आर्ट ऑफ लिविंग और इसके संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का इस योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सामग्री से जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इनमें दो ट्रकों को मंडी जिला और एक ट्रक को शिमला जिला के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि अनूप वेद, अभय शर्मा, सीमा शर्मा, गिरीश, गोपाल कृष्ण, सुरेंद्र काल्टा, अमित और ज्योति भी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close