अब होटलो में भी क्वारंटीन हो सकेगे लोग, सुविधा लेने के लिए निजी तौर पर करना होगा भुगतान
लोकमत उदय सोलन ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कोरोना की वजह से क्वारंटीन किए गए लोग अब होटल में भी रह पाएंगे। इसके लिये प्रशासन ने सोलन, कंडाघाट,चायल और कसौली के 38 निजी होटलों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन के रूप में डिक्लेयर किया है इन होटल में रहने वालों को भुगतान निजी तौर पर करना होगा। होटल की सुविधा लेने के लिए जेब से अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी। किराया देकर कोई भी व्यक्ति जिसे क्वारंटीन किया गया हो वो इन होटलो में रह सकेगा। होटल संचालकों को कमरों को साफ-सुथऱा रखने और नियमित रुप से सैनिटाइज करते रहने के आदेश जारी किये गये है प्रशासन की टीम भी समय-समय पर इन होटलों में जाकर जांच पड़ताल करती रहेगी।
इस बारे क्या बोला एसडीएम डॉ. संजीव धीमान
सोलन जिला के कंडाघाट के एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं। इन लोगों को जांच के बाद क्वारंटीन किया जा रहा है, लेकिन कई लोग क्वारंटीन केंद्रों में आला दर्जे की सुविधा न मिलने की बात कर रहे थे इसी को मददेनजर रखते हुये कई निजी होटलों के मलिको की रजामंदी के बाद इन होटलों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन के रूप डिक्लेयर किया गया है जो लोग क्वारंटीन सेंटर में नहीं रहना चाहते हों, वे अपनी व्यवस्था इन होटलों में करवा सकते हैं। इन होटलों में तय शुल्क देकर क्वारंटीन किए गए लोग रह सकते हैं।