कैबिनेट निर्णय: 21 से खुलेंगे स्कूल, कंटेनमेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं के बच्चे 21 सितंबर से गाइडेंस लेने आ सकेंगे स्कूल
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के बच्चे गाइडेंस लेने के लिए 21 सितंबर से स्कूल जा सकेंगे. इसके लिए अभिभावकों की स्वीकृति अनिवार्य होगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों के स्कूल आने पर रोक रहेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. स्कूलों को 50 % शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितंबर से खोलने को स्वीकृति दी है.विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने समेत सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।
कोरोना के चलते 15 मार्च से बंद पड़े है स्कूल
कोरोना संकट के चलते हिमाचल में 15 मार्च से स्कूल बंद हैं. कैबिनेट ने गृह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कंटेनमेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी. इस निर्णय के अनुसार शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितंबर से खुल जाएंगे।