इंतजार खत्मः आज राम काज का दिन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया भूमि पूजन,अभिजीत मुहूर्त में 32 सेकंड में हुई मुख्य पूजा
लोकमत उदय ब्यूरो
आजादी के बाद मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री है, जो इस पद पर रहते हुए रामलला के दरबार में गये है। उनसे पहले इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी और खुद नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं कर पाए। दोपहर 12:30 बजे इसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। वही मोदी, जिनकी पार्टी भाजपा ने 10 में से 8 लोकसभा चुनाव में यही वादा दोहराया था। सबसे खूबसूरत बात यह कि इसका सबसे पहला न्योता उन इकबाल अंसारी को भेजा गया, जो बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने पहले रामलला के पक्ष में सुनाया था फैसला
आज राम काज का दिन है। 492 साल पहले बाबर के कहने पर अयोध्या में विवादित ढांचा बना था। 1885 में पहली बार यह मामला अदालत में गया। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके ठीक नौ महीने बाद अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है।