सोलन जिला में कोरोना विस्फोट, पॉजिटिव मरीजों की संख्या एकदम से बढ़ी, प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा
खास बाते
बीते 48 घंटो में 143 कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सोलन जिला में 672 पहुंचा
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2011 के पार, सोलन जिला में 15 लोगों की अब तक हो चूंकि है मौत
अस्पताल रहा 48 घंटे के लिए सील, ओपीडी सेवाएं भी रही बंद
रमेश शर्मा विशेष संवाददाता
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकदम से काफी इजाफा हो गया है सोलन जिला प्रदेश भर में पहले नंबर पर पहुंच गया है, बीते 48 घंटो के दौरान सोलन जिले में 143 कोरोना पॉजिटिव मामले आये है, जिसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 672 हो गया है, कोरोना पॉजिटिव के मामले आने और पॉजिटिव मरीज के अस्पताल में घूमने के कारण सोलन अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील भी किया गया इस दौरान अस्पताल की ओपीडी सेवाएं भी बंद रही, सोलन जिला में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2011 हो गई है, जिसमें से 15 लोगों की मौत भी हो चूंकि है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मरने का आंकड़ा भी प्रदेश में सोलन में सबसे ज्यादा है। हिमाचल में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8784 के पार पहुंच गया है इसमें से 2874 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं 5824 मरीज ठीकभी हो चुके हैं जबकि 69 अब तक मौत हो चूंकि है। प्रदेश में शुक्रवार को 354 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर में 58, मंडी में 91, शिमला 17, ऊना 38, कुल्लू 6, चंबा 10, बिलासपुर पांच, हमीरपुर दो, किन्नौर एक, सोलन 70 और कांगड़ा 51 में मामले आए हैं।