साइंटिफिक तरीके से दिया गया प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय दीक्षांत समारोह में बोले मुख्यमंञी

खास बाते
1.75 करोड़ रुपये से निर्मित प्रशिक्षु आवासीय भवन का किया उद्घाटन
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के लिए आगामी पांच वर्षों तक 10 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा
पुलिस बल की विभिन्न गतिविधयों के लिए 1 करोड़ 37 लाख 80 हजार 650 रुपये की घोषणा
नुरपूर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने पुलिस जवानों की भव्य परेड की सलामी ली। समारोह में पास आउट होने वाले 12वें बैच के तीन डीएसपी और 8वें बैच के 15 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य आईजी अतुल फुलझेले ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। परेड में डीएसपी और पीएसआई के साथ आरटीसी प्रशिक्षण ले रहे जवानों की 16 टुकड़ियों ने भाग लिया। एक वर्ष तक चले इस प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों को आंतरिक व बाहरी विषयों का साइंटिफिक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। इन्हें कानून के हर उस पहलू का बारीकी से अध्ययन करवाया गया जो इन्हें अपनी नौकरी के दौरान बहुत कारगर सिद्ध होगा।
तीन डीएसपी और 15 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर हुए पास ऑउट
दीक्षांत समारोह में तीन डीएसपी और 15 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर पास ऑउट हुए। इनमें डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी प्रणव चौहान और डीएसपी देशराज शामिल रहे। यह तीनों पुलिस हेड क्वार्टर शिमला में अपनी सेवाएं देंगे। पास ऑउट हुए 15 सब इंस्पेक्टरों में पूनम, शिवकुमार, अमित शर्मा, अजय सिंह, नवनीत सैनी सब इंस्पेक्टर प्रथम बटालियन जुन्गा में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं, एसआई गुरबख्श,अखिलेश सिंह, रजत राणा, संजय कुमार सब इंस्पेक्टर फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे। सब इंस्पेक्टर जयराम कुमार शर्मा, आदेश कुमार सेकंड आईआरबी सकोह में अपनी सेवाएं देंगे। सब इंस्पेक्टर आशीष कौशल, सब इंस्पेक्टर गगन सिंह, थर्ड आईआरबीएन पंडोह और सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकुल शर्मा फोर्थ आईआरबीएन जंगलबैरी में अपनी सेवाएं देंगे।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय हर सुविधा से होगा लैस
प्रदेश के इकलौते पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह को सरकार पांच साल तक हर वर्ष 10 करोड़ रुपये जारी करेगी। यह एलान शनिवार को पीटीसी में आयोजित दीक्षांत परेड के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का इकलौता प्रशिक्षण महाविद्यालय हर सुविधा से लैस होगा। सीएम ने पीटीसी परिसर में लाखों की लागत से निर्मित 50 लोगों के निवास के लिए बनाए गए तीन मंजिला भवन का उद्घाटन भी किया। पीटीसी के प्रशिक्षण कार्य में और अधिक निखार आए, इसके लिए पालमपुर के बनूरी में एडीजीपी आर्म्ड एंड पुलिस ट्रेनिंग के पद को भी शिमला से शिफ्ट किया जाएगा।
स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस की सबसे अधिक पांच बटालियन जिला कांगड़ा व इसके आसपास काम कर रही हैं और इस कार्य की देखरेख एडीजीपी आर्म्ड एंड पुलिस ट्रेनिंग पालमपुर से बहुत बेहतर तरीके से की जा सकती है। इसके अतिरिक्त नूरपुर उपमंडल में एडिशनल एसपी के पद को भी स्वीकृत किया जा रहा है ताकि पंजाब के साथ लगती सीमाओं से किसी प्रकार के अवैध चिट्टे व अन्य मादक सामग्री पर रोक लगाई जा सके। मुख्यमंत्री ने पासआउट होने वाले डीएसपी और प्रवेशनर सब इंस्पेक्टरों को अपने कोर्स में अव्वल रहने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने पासआउट होने वाले पुलिस अधिकारियों को कानून के दायरे में रहते हुए देश व प्रदेश की जनता की सेवा करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण मुख्यालय को शिमला से पालमपुर किया जायेगा स्थानांतरित
सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण मुख्यालय को शिमला से पालमपुर स्थानांतरित किया जाएगा और पुलिस विभाग के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उप-महानिरीक्षक इनटेलिजैंस का पद धर्मशाला से संचालित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में परिविक्षाधीन पुलिस उप-अधीक्षक के 12वें बैच और उप-निरीक्षक के 8वें बैच की पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने पुलिस ध्वज फहराया और पुलिस की टुकडियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उप-अधीक्षक परिविक्षाधीन प्रणव चौहान ने परेड़ का नेतृत्व किया।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close