15 फरवरी के बाद लग सकती है विंटर क्लोजिंग स्कूलों और प्री नर्सरी-नर्सरी, एलकेजी की कक्षाएं

लोकमत उदय ब्यूरो
प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी के बच्चों की कक्षाएं इस साल नहीं लगेगी. कोरोना की स्थिति को देखते हुए हिमाचल में सरकार अभी नर्सरी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल नहीं बुला रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों में भी नौनिहालों को अभी नहीं बुलाया जाएगा. सामाजिक बाल विकास की ओर से सरकार को पत्र लिखा गया था. उसमें आंगनबाड़ी में छोटे बच्चों को बुलाने के लिए सहमति मांगी गई थी लेकिन सरकार ने अभी तक उस पर सहमति नहीं जताई है वही सरकारी स्कूल में नर्सरी के छोटे बच्चों को भेजने के लिए अभिभावक भी तैयार नहीं है.दो साल से स्कूलों में नर्सरी के बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही है. सरकारी स्कूलों में इस समय 28 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग रखना स्कूल में आसान नहीं
स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि छोटे बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग रखना स्कूल में आसान नहीं होगा. इस वजह से अभी 3 से 5 साल तक के बच्चों को बुलाना सही नहीं है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की सिफारिश पर सरकार केवल दो और तीन माह के लिए छोटे बच्चों पर रिस्क नहीं लेना चाह रही है.विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 15 फरवरी के बाद प्री नर्सरी, नर्सरी व एलकेजी के छात्रों को बुलाया जा सकता है. वहीं समर क्लोजिंग स्कूलों में एक अप्रेल से नए सत्र की कक्षाएं ही प्री नर्सरी छात्रों की होगी।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close