अंतिम दो ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा-सुनील नारायण ने पलटी बाजी, कोलकाता ने दो रन से हराया पंजाब

लोकमत उदय ब्यूरो
आईपीएल के 13वें सीजन के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हरा दिया। आबुधाबी में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी। 17 ओवर तक मैच पंजाब की पकड़ में था, लेकिन 18वें ओवर में सुनील नरेन ने सिर्फ 2 रन दिए और निकोलस पूरन को आउट किया। इसके बाद 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लोकेश राहुल (74) को आउट कर पंजाब से जीत छीन ली। आखिरी बॉल पर टाई के लिए पंजाब को छह रन की जरूरत थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (10*) चौका ही लगा सके। केकेआर के सुनील नरेन ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। जीत के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close