श्रेष्ठ सेवाएं देने वालो को गणतंञ दिवस पर सोलन में विपिन परमार ने किया सम्मानित

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को सम्मनित किया. प्रधानमन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन तथा साई संजीवनी अस्पताल सोलन को सम्मानित किया गया  वही कोविड-19 समय में बेहतर कार्य करने के लिए नागरिक अस्पताल बद्दी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल अरोड़ा, एमओएच डॉ. मुक्ता रस्तोगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ के मेल हैल्थ सुपरवाईजर चेतराम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय में तैनात लिपिक ललित कुमार सम्मानित किये गये।
अनुकरणीय सेवाओं देने पर इन्हें किया गया सम्मानित
अनुकरणीय सेवाओं के लिए पुलिस विभाग सोलन के उप पुलिस निरीक्षक शेर सिंह, उप पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, विशेष जांच इकाई सोलन के प्रभारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक संजीव कुमार, सहायक पुलिस उप निरीक्षक अतर सिंह, मुख्य आरक्षी परमेश कुमार, आरक्षी रोशनी, आरक्षी अनुराधा, गृह रक्षक रविन्द्र कुमार तथा यातायात पुलिस में सोलन में तैनात देवेन्द्र चौहान को सम्मानित किया.विपिन सिंह परमार ने प्रशामक विनोद कुमार, प्रशामक निरंजन, प्लाटून कमांडर राधेश्याम, प्रशामक राम लोक, गृह रक्षक नगीन चन्द तथा गृह रक्षक ईशान ठाकुर को प्रशंसनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
प्रगतिशील किसान भी हुये सम्मानित
प्रगतिशील किसान सरयांज के रमेश ठाकुर, नयाग्राम के गौरी दत्त, मंझौली के जय किशन, जौणाजी के शैलेन्द्र शर्मा, तुन्दल के राजेश ठाकुर और बरोटीवाला के विश्वनाथ को सम्मानित किया। उन्होंने दामकड़ी के प्रगतिशील बागवान मनदीप वर्मा और कोठी देवरा के प्रगतिशील बागवान तेजेश्वर ठाकुर को भी सम्मानित किया.विधानसभा अध्यक्ष ने समेकित बाल विकास परियोजना के मुहिम अभियान के तहत विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत चेवा, विकास खण्ड कण्डाघाट के कण्डाघाट तथा विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत शियुरी स्थित सशक्त महिला केन्द्र को जिला स्तर पर क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने खण्ड स्तर पर कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नवगांव, ग्राम पंचायत चम्यावल तथा ग्राम पंचायत सुसाय स्थित सशक्त महिला केन्द्र, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत गागुवाला, ग्राम पंचायत लुनस तथा ग्राम पंचायत खेड़ा स्थित सशक्त महिला केन्द्र, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत भोजनगर, ग्राम पंचायत कोठों तथा ग्राम पंचायत हरिपुर स्थित सशक्त महिला केन्द्र, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत शारड़ाघाट, ग्राम पंचायत नगाली तथा ग्राम पंचायत छावशा स्थित सशक्त महिला केन्द्र, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कोटबेजा, कसौली कैंट तथा ग्राम पंचायत रौड़ी स्थित सशक्त महिला केन्द्रों को भी क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा पुरस्कार प्रदान किया।
ग्रामीण विकास अभिकरण के अन्तर्गत कार्यरत ये लोग भी हुये सम्मानित
विपिन सिंह परमार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अन्तर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत पड़ग के गंगा स्वंय सहायता समूह, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा तथा कण्डाघाट में तैनात समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी मन्जुला कंवर को भी सम्मानित किया. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए नेहरू युवा केन्द्र की और से नेहरू युवा क्लब बथालंग को सम्मानित किया.विधानसभा अध्यक्ष ने कृषि उपज मण्डी सोलन को किसानों एवं बागवानों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया. नगर पंचायत अर्की को अपने अधिकार क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरित रखने की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.उन्होंने कोविड-19 समय में कमज़ोर वर्गों सहित ज़रूरतमंदों तक भोजन एवं दवाएं पहुंचाने के लिए सोलन की पहल फांउडेशन को भी सम्मानित किया.विपिन सिंह परमार ने अनुकरणीय सेवाओं के लिए नगर निगम सोलन के कुलदीप गुप्ता, देवेन्द्र कुमार तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक राजेश कुमार को सममानित किया.उन्होंने नालागढ़ क्षेत्र में मलिन बस्तियों में कार्यरत मैजिक फाऊंडेशन के विवेक शर्मा तथा आंगनवाड़ी विकास की दिशा में कार्यरत जसवन्त कसाना को भी सम्मानित किया।
समारोह में विशेषतौर ये भी हुये शामिल
प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कश्यप, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद, नगर निगम सोलन की अध्यक्ष पूनम ग्रोवर, पार्षदगण, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष संजीव सूद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, बघाट बैंक के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, महामन्त्री भरत साहनी, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक रमेश शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close