मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश

लोकमत उदय ब्यूरो
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। ये अलर्ट सिरमौर, सोलन शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा और ऊना के लिए जारी किया गया है। इन जिलों में 115 मिमी से लेकर 204 मिमी तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मंडी और कुल्लू में येलो अलर्ट है, यहां पर 64 से 115 मिमी तक बारिश हो सकती है। 25 जुलाई तक मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। बीते सप्ताह शिमला समेत प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई है। धर्मशाला में सबसे ज्यादा 68 मिमी बारिश हुई है। काहू में 60, जोगिंद्रनगर में 41, सुंदरनगर में 38, बैजनाथ में 34, पालपुर में 33,गग्गल में 30, शिमला में 17, सोलन में 10 और कुफरी में 4 मिमी बारिश हुई है। हालाकिं बारिश हो रही है इसके बाबजूद प्रदेश में दिन को मौसम के साफ रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है।
भारी बारिश के चलते दिल्ली और पिथौरागढ़ में मकान बहे
तीन घंटे मूसलाधार बारिश दिल्ली और एनसीआर के लिये राहत के साथ आफत साबित हुई है। मिंटो रोड पर पानी जमा हो जाने से अंडर ब्रिज के नीचे से गुजर रही डीटीसी की बस पानी में डूब गई। गनीमत ये रही कि इस दौरान बस में यात्री नहीं थे। 60 साल के एक टेम्पो ड्राइवर की इसी ब्रिज के पास डूबने से मौत हो गई। आईटीओ के पास अन्ना नगर में भारी बारिश होने से जमीन धंसने से, दस घर नाले में बह गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते बंगापानी तहसील में पांच मकान गोरी नदी में समा गए, जबकि मुनस्यारी में दो गांवों में 30 परिवारों को सुरक्षित जगह पनाह देनी पड़ी है। देश भर में भारी बारिश के चलते लोग सहमे हुये है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close