लोहड़ी पर जयराम ठाकुर ने बांटी गचक, गुड़ और रेवड़ियां
लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर ने शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर में शिमला नगर के लोगों के साथ लोहड़ी मनाई. समाज के विभिन्न वर्गों के लोग ओक ओवर पहुंचे और मुख्यमंत्री को पावन पर्व लोहड़ी की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लोहड़ी त्यौहार के अवसर पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों को गचक, गुड़ और रेवड़ियां भेंट कीं।
मंञी और अधिकारी भी रहे शामिल
शहरी विकास, नगर एवं नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, महासचिव हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, नगर निगम के पार्षद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market