बंगलूर की सात विकेट से धमाकेदार जीत, डी विलियर्स के धमाके में उड़े राजस्थान रॉयल्स

दुबई-मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स की छह छक्कों से सजी नाबाद 55 रन की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने राजस्थान रॉयल्स को शनिवार को सात विकेट से हराकर आईपीएल में नौ मैचों में छठी जीत हासिल कर ली। राजस्थान ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (57) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी से 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन डी विलियर्स के विस्फोटक छक्कों के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ। बंगलूर ने 19.4 में तीन विकेट पर 179 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मैन ऑफ दि मैच डी विलियर्स ने मात्र 22 गेंदों में एक चौका और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 55 रन ठोके और अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिला दी।
छक्के के साथ डी विलियर्स ने पूरा किया अर्द्धशतक
डी विलियर्स ने विजयी छक्का मारकर मैच समाप्त किया। बंगलूर को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और डी विलियर्स के मैदान पर रहते टीम की उम्मीदें बनी हुई थीं। डिविलियर्स ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए। गुरकीरत सिंह ने पांचवीं गेंद पर चौका मारा। इस ओवर में 25 रन गए और बंगलूर के लिए अब लक्ष्य आसान हो गया। डि विलियर्स ने आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की चौथी गेंद पर लंबा छक्का मारकर मैच निपटा दिया। डी विलियर्स ने छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। डी विलियर्स ने इसके साथ ही 25 या उससे कम गेंदों में सर्वाधिक 12 अर्द्धशतक बनाने के हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के रिकार्ड की बराबरी कर ली। डीविलियर्स के साथ गुरकीरत 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close