कोरोना पॉजिटिव हुए इंग्लैंड की टीम के दो सदस्य, साउथ अफ्रीका दौरा हुआ रद

लोकमत उदय ब्यूरो
इंग्लैंड दल में दो संभावित कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उसका दक्षिण अफ्रीका दौरा आखिरकार रद कर दिया गया है.दोनों टीमों के बीच पहला वनडे भी रद कर दिया गया था जबकि न्यूलैंड्स में सोमवार को खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच स्थगित कर दिया गया था.यह फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लिया गया था।
दोनों मैच रद करने का किया गया फैसला
इंग्लैंड की टीम जिस होटल में रुकी थी उस होटल के दो स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे.इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार शाम को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. इसके बाद सोमवार और बुधवार को होने वाले दोनों मैच भी रद करने का फैसला किया गया और फिर पूरा दौरा ही रद कर दिया गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज चार नवंबर से न्यूलैंडस से शुरू होनी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकलने के बाद चार दिसंबर का वनडे छह दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया गया था जो बाद में रद हो गया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाडि़यों की रिपोर्ट आई थी निगेटिव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाडि़यों ने बीते शुक्रवार को अपना दोबारा टेस्ट कराया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इंग्लैंड की ओर से कहा गया कि न्यूलैंडस में नेट प्रैक्टिस के लिए उसे जो सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. वह अस्वीकार्य हैं. इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले वनडे से पहले नेट पर अभ्यास किया था।
नेटस सही नहीं, बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना करने में असमर्थ
इंग्लैंड ने कहा, तीन दिसंबर को न्यूलैंड्स पहुंचने पर हमने कहा था कि मुख्य पिच पर उपलब्ध कराए गए तीन नेट्स मानकों के अनुरूप नहीं थे. मुख्य पिच पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना करने में असमर्थ थे क्योंकि नेटस सही नहीं थे.टीम ने कहा, जहां तक इंग्लैंड दौरे का सवाल है तो हमारे खिलाडि़यों और कोचों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close