CM की बड़ी घोषणाएं:60 यूनिट तक बिजली मुफ्त, कर्मचारियों, पेंशनरों, किसानों और गरीबों को बड़े तोहफे

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के 51वें पूर्ण राज्यस्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों, पेंशनरों और किसानों के लिए कई ऐलान किए  अब 60 यूनिट बिजली उपभोग करने वाले लोगों को मुफ्त में दी जाएगी. 61 से 125 यूनिट बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी सस्ते दाम पर बिजली दी जाएगी.इससे राज्य के लाखों विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. सरकार मुफ्त व सस्ती बिजली पर लगभग 60 करोड़ अतिरिक्त व्यय करेगी. वहीं किसानों के लिए 50 पैसे से 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली देने की भी घोषणा की गई है.मुख्यमंत्री ने कहा कि नए पे-कमीशन के तहत आगामी वित्त वर्ष में कर्मचारियों पर 6000 करोड़ तथा पेंशनरों पर 2000 करोड़ अतिरिक्त खर्च किया जाएगा।

पेंशनरों की पेंशन पंजाब पैटर्न पर
सीएम ने पेंशनरों की पेंशन केंद्र की तर्ज पर न करके पंजाब पैटर्न पर करने का बड़ा ऐलान किया है. इससे पेंशनरों को बेहतर वित्तीय लाभ मिलने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश के कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) दिया जाएगा. इससे सरकार पर 500 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आय सीमा की शर्त को 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार सालाना करने का ऐलान किया गया है. इससे राज्य के सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे, क्योंकि 35 हजार की शर्त के कारण सैंकड़ों परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close