भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर को मुख्यमंञी ने अर्पित की पुष्पांजलि

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय संविधान के निर्माता और भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीम राव अम्बेडकर को उनकी 130वीं जयंती पर अम्बेडकर चैक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होने कहा डॉं. अम्बेडकर ने न केवल भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया, बल्कि गरीब, अनुसूचित जाति और समाज के अन्य पिछड़े वर्गों के विभिन्न मुद्दों को भी उठाया. शिक्षा को समाज में गुलामी को समाप्त करने के लिए एक उपयुक्त हथियार माना, जो पिछड़े वर्गों के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान तथा समाज में उन्हें प्रतिष्ठा प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉं अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन जातिवाद की कुप्रथा के खिलाफ एक आंदोलन का नेतृत्व कर इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया. अम्बेडकर ने भारतीय समाज की वर्गीकरण संरचनाओं को बदलने, छुआछूत के उन्मूलन और निम्न वर्गो के लिए समान अधिकारों तथा न्याय की बहाली के लिए अथक प्रयास किए. जयराम ठाकुर ने देश के बाहरी राज्यों से प्रदेश वापिस आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे ऐहतियात के तौर पर अपने घरों में ही स्वयं को क्वारंटीन करें।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close