जयराम ठाकुर ने ली कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली. इससे पहले 4 मार्च को उन्होने पहली खुराक ली थी मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया राज्य में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है. अब तक वैक्सीन की 13.89 लाख खुराकें दी जा चुकी है. फेस मास्क का उपयोग, परस्पर दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन और नियमित रूप से हाथ धोना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है. जो हमारे वैज्ञानिकों तथा डॉक्टरों की कड़ी मेहनत का परिणाम है.केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि वीरवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close