सात जिलों के डीसी सहित 21 आईएएस अधिकारियों बदले, हिमाचल में सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद से बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल सोमवार देर रात हो गया। कार्मिक विभाग ने सात जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। चंबा, शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर जिले के डीसी बदल दिए गए। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदित्य नेगी को डीसी शिमला लगाया गया है। इसके अलावा विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी दुनी चंद राणा को डीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम राघव शर्मा को डीसी ऊना, एमडी एचपीएमसी देबश्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, निदेशक टीसीपी रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर और नगर आयुक्त शिमला पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति लगा दिया है। वहीं, डीसी शिमला रहे अमित कश्यप को श्रम आयुक्त के साथ-साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डीसी ऊना रहे संदीप कुुमार को बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव ऊर्जा, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को निदेशक ऊर्जा, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल को एमडी एचपीएमसी के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागवानी विकास सोसायटी शिमला, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड और एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
किस-किस को कहा कहा लगाया गया
डीसी लाहौल एवं स्पीति रहे कमल कांत सरोच को निदेशक टीसीपी लगाया गया है। वहीं विवादों में रहे डीसी चंबा विवेक भाटिया को निदेशक एससी ओबीसी अल्पसंख्यक सशक्तीकरण विभाग के साथ निदेशक पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम लगाया गया है। इसके अलावा श्रम आयुक्त रहे डॉ. एसएस गुलेरिया को रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज के साथ मंडलायुक्त कांगड़ा की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशक एससी ओबीसी अल्पसंख्यक सशक्तीकरण विभाग हंसराज चौहान को निदेशक लैंड रिकॉर्ड के साथ-साथ एमडी राज्य उद्योग विकास निगम, निदेशक ऊर्जा रही मानसी सहाय ठाकुर को एमडी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन, बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक रहे सुदेश कुमार मोक्टा को निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी के साथ-साथ विशेष सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन, ईडी एचआरटीसी रहे अनुपम कश्यप को विशेष सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन के साथ निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति और पीजीआई चंडीगढ़ से प्रतिनियुक्ति से लौटे एचएएस अधिकारी मनोज कुमार को ईडी एचआरटीसी लगाया है। इसके अलावा बिजली बोर्ड के ईडी डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा को विशेष सचिव स्वास्थ्य के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के विशेष कार्यकारी अधिकारी का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। यह तबादले ऐसे समय पर हुए है जब हाल ही में राज्य चुनाव आयोग ने जिलों के उपायुक्त न बदलने का सरकार को सुझाव दिया था।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close