टोक्यो ओलिंपिक खिलाड़ियों को हिमाचल सीएम का खास तोहफा, HPTDC के होटलों में निशुल्क रहने का दिया ऑफर
लोकमत उदय ब्यूरो
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने खास तोहफा दिया है. हिमाचल सरकार ने सभी जितने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही सभी प्रतिभागियों को हिमाचल आने का न्यौता दिया है. टोक्यो ओलिंपिक में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ी देवभूमि हिमाचल में पर्यटन निगम के किसी भी होटल में तीन दिन तक मुफ्त ठहर सकते हैं खिलाड़ियों के ठहरने, खाने,पीने और घूमने फिरने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
खिलाड़ियों की 3 दिन होगी पूरी आवोभगत
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टोक्यो ओलिंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी हिमाचल में 3 दिन मुफ्त रह सकते हैं. इनके ठहरने की व्यवस्था प्रदेश के HPTDC द्वारा की जाएगी. ये खिलाड़ी प्रदेश में अपनी मनमुताबिक पसंदीदा जगह पर घूमने आ सकते है. खिलाड़ी किसी भी मनपसंद होटल और जगह पर रह सकेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार और देवभूमि की जनता खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए काफी उत्साहित है. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा अगर खिलाड़ी प्रदेश में घूमने आते हैं तो इसकी उन्हें बहुत खुशी होगी।