कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हिमाचल सरकार ने स्कूलों को दोबारा किया बंद

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों को दोबारा बंद करने का निर्णय लिया गया है विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम आयोजित कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए 11 से 22 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया है इस फैसले के बाद अब दो अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोले गए स्कूलों को दोबारा बंद रहेगे लेकिन शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य रहेगा. शिक्षक स्कूलों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे वहीकैबिनेट ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर भी रोक लगा दी है। इन कक्षाओं के विद्यार्थी भी अब स्कूलों में नहीं आ सकेंगे.जबकि आईटीआई व कोचिंग सेंटर फिलहाल खुले रहेंगे।
कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट, कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या फिर 24 घंटे की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य किया है.पहले श्रद्धालुओं के लिए ही कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी. अब सभी के लिए इसे लागू किया गया है.हिमाचल और बाहरी राज्यों के लिए अब 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही बसें चलेंगी. अंतरराज्यीय बसों में भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट व वैक्सीन प्रमाणपत्र की शर्त लागू होगी यात्रियों के पास इन तीनों में से कोई एक रिपोर्ट होने की स्थिति में ही काउंटर पर टिकट बनाई जाएगी. बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड आदि की बसों का सीमा पर निरीक्षण किया जाएगा.पुलिस इनमें आने वाली सवारियों की रिपोर्ट जांचेगी।कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कैबिनेट ने यह फैसला लिया है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close