हिमाचल में दस दिनों का लगा कोरोना कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में सभी की सहमति के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह निर्णय लिया. प्रदेश में धारा 144 भी लागू कर दी गई है, कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश में सात मई सुबह छह बजे से 17 मई 2021 सुबह छह बजे तक 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू दिन-रात लागू रहेगा. इस दौरान प्रदेश में सभी सरकारी व निजी कार्यालय, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे और बिना अनुमति अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे.स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता आदि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी।
जिला प्रशासन की अनुमति से शादी समारोह में 20 लोग हो सकेंगे शामिल
कर्फ्यू के दौरान एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद शादी समारोह व अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे. एमबीबीएस, बीडीएस और नर्सिंग तृतीय वर्ष के प्रशिक्षुओं की कक्षाएं जारी रहेंगी. सभी बाजार, सिनेमा हाल, मॉल, बाजार परिसर, जिम, खेल परिसर, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, सभागार व अन्य संबंधित गतिविधियां बंद रहेंगी।
शराब के ठेके और बार रहेंगे बंद
शराब ठेके, बार आदि बंद रहेंगे. नागरिक कार्य स्थलों, बागवानी, कृषि और अन्य परियोजना स्थलों पर काम जारी रहेगा.राज्य में शैक्षणिक संस्थान 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे.सभी सरकारी और निजी परिवहन का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन होगा.बसों में 50 फीसदी सवारियों को बिठाने की ही अनुमति होगी. अंतरराज्यीय परिवहन जारी रहेगा. औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।
जारी रहेगा कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य
प्रदेश में 10 दिन के लिए लागू कर्फ्यू के दौरान भी कोरोना वैक्सीन का कार्य चलता रहेगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीकाकरण को लेकर फोन पर आए मैसेज को दिखाकर लोग वैक्सीनेशन केंद्रों पर आ सकते हैं।