शिमला से दिल्ली लौटे सोनिया व राहुल गांधी, कंडाघाट महिंन्द्रा क्लब रिर्जोट में भी रूके
लोकमत उदय ब्यूरो
कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शिमला से दिल्ली लौट गए है. सोनिया गांधी बीते 20 सितंबर को छुट्टियां मनाने शिमला पहुंची थी. शिमला के छराबड़ा स्थित वह बेटी प्रियंका वाड्रा के घर पर रुकी हुई थी. राहुल गांधी भी 20 सितंबर को शिमला आए थे. दो दिन रुकने के बाद वह वापस दिल्ली लौट गए थे. इसके बाद वह दोबारा शिमला आए थे. मंगलवार को सोनिया गांधी व राहुल गांधी छराबड़ा से वाया सड़क मार्ग चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए इस दौरान वो कुछ समय के लिये सोलन के कंडाघाट महिंन्द्रा क्लब रिर्जोट में भी रूके इसके बाद चंडीगढ़ के लिये निकल गये चंडीगढ़ से दिल्ली वो हवाई मार्ग से जायेगे. पूरा गांधी परिवार छुट्टियां मनाने के लिए आया हुआ था. सोनिया गांधी से पहले प्रियंका वाड्रा अपने परिवार के साथ शिमला आई हुई थी.गांधी परिवार का यह निजी दौरा था.ऐसे में पार्टी का कोई भी सदस्य उनसे मिलने छराबड़ा नहीं गया।