243 नए मामले, 38 दिन बाद हुई 4 मौतें, हिमाचल में बढ़ने लगा कोरोना का आंकड़ा

लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी एक बार फिर बढ़ने लगा है 38 दिन के बाद प्रदेश मे कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है काफी समय बाद कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है इससे पहले 26 जून को कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई थी इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई थी
चार मौतो के बाद संक्रमण का बढ़ा डर
एकाएक चार मौतो ने इस संक्रमण के प्रति डर को बढ़ा दिया है राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हुई है यह मौतें मंडी, ऊना, शिमला और कांगड़ा जिले में हुई है यहां पर एक-एक मरीज की मौत हुई है वहीं प्रदेश में लगातार तीन दिन से प्रदेश में कोरोना के दो सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है 24 घंटे में कोरोना के 243 नए मामले पाजिटिव आए हैं।
प्रदेश में एक्टिव केसो का आंकड़ा 1508 पहुंचा
राज्य में कोरोना वायरस से कुल 3511 मरीजों की मौत हो चुकी है इससे प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 206832 मामले पाजिटिव आ चुके हैं इनमें से अब तक 201773 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं प्रदेश में अब 1508 एक्टिव केस हो गए हैं कोरोना का रिकवारी रेट गिर कर 97.55 प्रतितश पहुंच गया है प्रदेश में 24 घंटे में मंडी जिले में 72, चंबा में 45, शिमला में 25, कांगड़ा में 21, कुल्लू में 19, हमीरपुर में 18, बिलासपुर में 16, ऊना में 11, सोलन में 7, सिरमौर में 4, किन्नौर में 3 और लाहौल-स्पीति जिले में 2 मामले आए हैं।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close