2022 के सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड टीम का होगा पाकिस्तान दौरा
लोकमत उदय ब्यूरो
इंग्लैंड टीम 2022 में में पाकिस्तान टीम का दौरा करेगी. 5टी20 मैचों की सीरीज के बजाय 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक की. हैरिसन ने बैठक के बाद इस सीरीज के बारे में घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान सितंबर-अक्टूबर में टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.उसके बाद टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी।
हैरिसन ने जारी किया बयान
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद फिर से पाकिस्तान लौटेगी और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. हैरिसन ने PCB की ओर से जारी बयान में कहा है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट में इंग्लैंड की टीमों, पुरुष और महिला टीमों को उतारने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।
सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पहले इंग्लैंड ने दौरा किया था रद्द
येएई में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था.पुरुष टीम को 2 टी-20 मैच खेलने थे, जबकि पाकिस्तान वुमन टीम को टी-20 के अलावा टेस्ट मैच में भी शिरकत करना था. परंतु इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द किए जाने के बाद दोनों टीमों के दौरा को टाल दिया था.दरअसल न्यूजीलैंड टीम ने टी-20 मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान का दौरा को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लौट गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड ने भी दौरा को टाल दिया था।