गुड न्यूजः हिमाचल में कोरोना पॉजीटिविटी रेट दर में आया सुधार,एक्टिव केस का ग्राफ तेजी से गिरा नीचे
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजीटिविटी रेट दर में सुधार हो रहा है.एक्टिव केस का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है. कांगड़ा ही इकलौता ऐसा जिला बचा है,जहां एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस बचे है. 12 में से 9 जिलों में 500 से भी कम एक्टिव केस रह गए है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर दो जिला ऐसे है जहां 100 से भी कम एक्टिव केस बचे है.बीते 24 घंटे में भी 1042 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है जबकि नए केस 604 आए है. प्रदेश में एक्टिव केस 4421 रह गए है.दो सप्ताह पहले 17295 एक्टिव केस हो गए थे।
अभी ये है स्थिति
संक्रमण दर में भी तेजी से गिरावट आ रही है. बुधवार को 8748 लोगों को कोरोना जांच की गई. इनमें से 604 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है. यानी संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत तक गिर गई है.जो बीते डेढ़ महीने के दौरान सबसे कम है. जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में प्रदेश की औसत संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिक हो गई थी.कोरोना से कुल संक्रमित व्यक्ति 277998, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 269123, कोरोना से मौत 4042,एक्टिव केस 4812,बिलासपुर 388,चंबा 282,हमीरपुर 535,कांगड़ा 1024,किन्नौर 83,कुल्लू 123,लाहौल स्पीति 37,मंडी 546,शिमला 376,सिरमौर 261,सोलन 417,ऊना 349 में है।