5 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया. 128 स्लाइस सीटी स्कैन की ये मशीन राज्य के मरीजों को नवीनतम निदान सुविधा प्रदान करेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा राज्य के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों में से एक है और प्रदेश के लगभग छः जिलों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि कोविड मामलों की संख्या में तेज वृद्धि चिंता का विषय है. इस वायरस से लोगों के जीवन को बचाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर दिन-रात निरंतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पात्र आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला पहला राज्य बनाने के लिए प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि देश में विकसित स्वदेशी वैक्सीन भी लोगों को इस वायरस से बचाने में कारगर रही है।
वैक्सीन की शून्य बर्बादी
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने दूर-दराज क्षेत्र बड़ा भंगाल, मलाणा और डोडरा क्वार आदि गांवों के लोगों का टीकाकरण कर इस कठिन लक्ष्य को पूरा किया है. डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की प्रतिबद्धता के कारण वैक्सीन की शून्य बर्बादी सुनिश्चित हो पाई है.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने लोगों को उनके घर-द्वार के समीप विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना सृजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति की है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक समय में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि आज टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में 165 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
चार वर्षों में मशीनरी के लिए 165 करोड़
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान महाविद्यालय को विभिन्न कार्यों और मशीनरी के लिए 165 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय को शीघ्र ही डिजिटल एक्सरे और डिजिटल मैमोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ मेंटल हेल्थ, सराय भवन, ट्रामा सेन्टर, नर्सिंग भवन, छात्राओं के लिए छात्रावास, एमसीएच भवन और फैकल्टी ब्लॉक के कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने पैदल पुल और स्थानीय मार्ग के लिए 20-20 लाख रुपये की घोषणा की।