खादी इंडिया की अनोखी पहलः आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना बोले देशभर में हनी मिशन किया शुरू
लोकमत उदय ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मीठी क्रांति’ विजन को दृष्टि में रखते हुए, केवीआईसी ने देशभर में हनी मिशन शुरू किया है जिसके तहत ‘मीठी क्रांति’ को गांव-गांव तक पहुंचाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये खादी इंडिया ने अनोखी पहल शुरू की है खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने ये बात हिमाचल प्रदेश के सोलन के बद्दी में हुये एक कार्यक्रम के दौरान कही और बताया कि इस अनोखी पहल से अब मधुमक्खी पालकों और किसानों को उनकी शहद की ऊपज का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है।
देश भर में अब तक बांटे गये 1.60 लाख मधुमक्खी बॉक्स
केवीआईसी द्वारा हिमाचल में भी हनी मिशन के तहत मधुमक्खी पालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. किसानों को मधुमक्खी के बक्से वितरित किये गये है और गांवों के शिक्षित एवं बेरोजगार युवकों को मधुमक्खी पालन के प्रति जागरूक किया गया है. हनी मिशन के तहत, केवीआईसी ने अभी तक देश भर में लगभग 1.60 लाख मधुमक्खी बक्सों का वितरण किया है और 40,000 से अधिक रोजगारों का सृजन किया गया है।
केवीआईसी का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत निर्माण करना
विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि केवीआईसी की ग्रामोद्योग योजना के तहत देश भर में कुम्हार,हाथ कागज,चर्मकार सशक्तिकरण,कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण व ग्रामीण अभियांञिकी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है.जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके गृह निवास के पास केवीआईसी की योजनाओं के माध्यम से कार्य प्रदान कर बेरोजगारी की समस्या निवारण करना और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।