आम आदमी पार्टी का मिशन हिमाचल, शिमला विजय याञा के बाद अब मंडी में करेगी 6 अप्रैल को रोड़ शो
लोकमत उदय ब्यूरो
आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में अपना धावा बोल दिया है. शिमला के बाद अब 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में छह अप्रैल को रोड शो करने जा रही है इस रोड़ शो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे. पंजाब के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी की पूरी फोकसिंग हिमाचल में है पार्टी पहले ही कह चूंकि है कि वो हिमाचल में सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सत्येंद्र जैन ने मंडी में डाला डेरा
रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने सत्येंद्र जैन मंडी पहुंचे है वो दो दिन हिमाचल में ही रहेगे. भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं. मंडी जिला के कई अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने सत्येंद्र जैन के सामने आप की सदस्यता ग्रहण की. आप की दस्तक से भाजपा और कांग्रेस से नाराज चल रहे कई नेता सक्रिय हो गए है. मंडी में दोनों ही दलों के कुछ नेता सत्येंद्र जैन से मिले है और उन्होने आप में शामिल होने की इच्छा जताई है सूञो की माने तो आने वाले कुछ दिनो में भाजपा और कांग्रेस से नाराज चल रहे ये कई नेता आप में शामिल हो सकते है।