मनीष सिसोदिया का दावा: आम आदमी पार्टी के मेगा रोड शो से घबराई भाजपा, हिमाचल में जयराम को हटाकर अनुराग को बना सकती है नया सीएम
लोकमत उदय ब्यूरो
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि भाजपा आलाकमान हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को नया मुख्यमंत्री बना सकती है. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के हुए मेगा रोड शो से घबराकर भाजपा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को कमान सौंपने की फिराक में है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल से घबराकर जयराम ठाकुर को हटाने की तैयारी है क्योंकि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साढ़े चार साल के कार्यकाल में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें शुरू
मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया को बेशक जयराम ठाकुर ने खारिज किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से मुख्यमंत्री को बदलने की अटकलें शुरू हो गई हैं हिमाचल में कई बार इस तरह की अटकलें लगाई जाती रही है. खासकर जब सत्तारूढ़ भाजपा उपचुनाव हारी थी तो उस दौरान उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी मुख्यमंत्री चेहरा बदलने को लेकर अटकलें तेज हुई थी।