अब पाठशालाओं तथा प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में डेंटल मोबाइल वैन देगी सुविधाएं

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डेंटिस्ट डे के अवसर पर ओक ओवर से मोबाइल डेंटल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. उन्होने कहा 34.53 लाख रुपये की लागत की यह डेंटल वैन पाठशालाओं तथा प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में जहां दंत चिकित्सा की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. वहां दंत चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह डेंटल वैन दिव्यांगजनों को चिकित्सा प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगी जो चिकित्सा के लिए अस्पताल नहीं जा सकते।
स्केलर, लाइट क्योर, कम्प्रेसर सेक्शन सहित तमाम सुविधाएं होगी उपलब्ध
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस वैन में स्केलर, लाइट क्योर, कम्प्रेसर सेक्शन आदि से युक्त पूर्ण रूप से स्वचालित कुर्सी के साथ-साथ एक्स-रे सुविधा, जनरेटर, जल भण्डारण टैंक, जन सम्बोधन सेवा, वातानुकूलन सुविधा आदि भी है. उन्होंने कहा कि मोबाइल डेंटल वैन में दांत निकालने, फिलिंग, स्केलिंग, एक्स-रे, रोग निदान व उपचार, दर्द निवारण की सुविधा के साथ ही रोगियों में जागरूकता तथा उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश पठानिया, प्रधानाचार्य दंत महाविद्यालय शिमला और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close