पीसीसी चीफ बनने के बाद हिमाचल लौटी प्रतिभा सिंह का ग्रैंड वेलकम, भारी संख्या में उमड़ी कार्यकर्ताओ की भीड़
लोकमत उदय ब्यूरो
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रतिभा सिंह हिमाचल लौटी. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की चीफ प्रतिभा सिंह का हिमाचल पहुंचने पर ग्रैंड वेलकम किया गया है. प्रतिभा जैसे ही सोलन पहुंची सबसे पहले परवाणु फिर जाबली इसके बाद धर्मपुर, सोलन, कुमारहट्टी, कंडाघाट में उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीसीसी चीफ पद पर स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी की ताजपोशी से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित है. यही वजह है कि प्रतिभा सिंह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान वीरभद्र सिंह अमर रहे के नारे भी खूब गूंजे. पीसीसी चीफ के स्वागत समारोह के जरिए कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन को अहम माना जा रहा है।
प्रतिभा बोली कांग्रेस और बीजेपी में होगी टक्कर,आप का कोई जनाधार नहीं
प्रतिभा सिंह ने कहा हिमाचल में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई जनाधार नहीं है. आप में केवल वहीं लोग जा रहे हैं जिन्हें कांग्रेस-बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है. अब आप में जाने के बाद यह लोग भी पछता रहे है. उन्होंने कहा कि वह आप को अहमियत नहीं देतीं. विधानसभा चुनाव में टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होगी।