मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल को शादी की 50वीं सालगिरह पर दी शुभकामनाएं
लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की शादी की 50वीं सालगिरह पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने प्रो. प्रेम कुमार धूमल और उनकी धर्मपत्नी शीला धूमल के स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की है। इससे पूर्व हमीरपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने परिधि गृह हमीरपुर में जनसमस्याएं भी सुनीं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market