पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलाः सोलन में यूथ कांग्रेस ने फूंका, सीएम और डीजीपी का पुतला

लोकमत उदय ब्यूरो
सोलन जिला मुख्यालय पर पिछले एक हफ्ते से डीसी ऑफिस गेट के बाहर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी का पुतला फूंका।
यूथ कांग्रेस बोली देशभर में हिमाचल की साख हुई खराब
यूथ कांग्रेस का कहना था कि पुलिस पेपर लीक से हिमाचल की साख देशभर में खराब हुई है। पेपर लीक मामले में तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है जब तक डीजीपी को पद से नहीं हटाया जाता है। वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। पेपर जिन अधिकारियों की लापरवाही से लीक हुआ। उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करानी चाहिए।


अमित ठाकुर बोले प्रदेश सरकार दोषियों को बचाने का कर रही प्रयास
सोलन जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि जब सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। सरकार भर्ती मामले में पूरी तरह फेल है। युवाओं के साथ सरकार ने अन्याय किया है। प्रदेश सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close