स्टीलबर्ड ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव बने एसोचैम स्टैंडर्डआईजेशन सेल के को-चेयरमैन

पूनम शर्मा
देश की जानी मानी हेलमेट इंडस्ट्री स्टीलबर्ड ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर को एसोचैम स्टैंडर्डआईजेशन (मानकीकरण) सेल का को-चेयरमैन नियुक्त किया है। एसोचैम नेशनल काउंसिलों के प्रेसिडेंट डॉ.निरंजन हीरानंदानी ने नियुक्ती करते हुये कहा कि व्यापार और कॉमर्स सहित भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में राजीव कपूर का सरहाणनीय योगदान रहा है उनके नेतृत्व क्षमताओं और कारोबारी दृष्टिकोण से पूरे उद्योग जगत को लाभ मिलता रहा है। नेशनल काउंसिले की वर्ष में 3-4 बैठके आयोजित की जाती है जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करके रणनीतियां तय की जाती है जिसे नीतिगत तौर पर सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है ताकि उन पर प्रभावी अमल किया जा सके इसके अलावा ये काउंसिलें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है और चैंबर को संसाधन जुटाने में भी मदद करती है। काबिलेजिक्र होगा एसोचैम की इन काउंसिलों ने संबंधित उद्योग क्षेत्रों की वृद्धि और केंद्र और राज्य सरकारों की कारोबारी एवं इंडस्ट्रियल नीतियों को आकार देने में काफी अधिक योगदान दिया है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close