हिमाचल मंत्रिमंडल का फैसलाः 14 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होंगी 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं
लोकमत उदय ब्यूरो
14 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे. वही 9वीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टाइम परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाएंगी. साथ शिक्षा विभाग में मल्टीटास्किंग वर्करों के 8000 पद भरे जायेगे,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. स्कूल बंद के दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आता रहेगा. भर्ती होने वाले इन कर्मचारियों में 50 फीसदी के लिए अलग व्यवस्था होगी. वहीं प्रदेश में एंट्री और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बनाए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये पहले की तरह ही लागू रहेंगे।
मंत्रिमंडल बैठक ये भी लिये गये अहम फैसले
मंत्रिमंडल बैठक में मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श स्कूल खोलने की स्वीकृति दी गई.सिरमौर जिले के राजगढ़ में नया स्वास्थ्य खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है.कुल्लू जिले के गलांग और सराली में प्राथमिक विद्यालय भी खोला जाएगा. वहीं फतेहपुर के ततवाली और जवाली क्षेत्र के हाई स्कूल नधोली को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा.इसके साथ ही यहां विभिन्न श्रेणियों के 12 पद स्वीकृत करने और भरने का निर्णय लिया गया.मंत्रिमंडल ने अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज तकीपुर कांगड़ा में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करने को मंजूरी दी.साथ ही सोलन जिले के झाड़माजरी हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने और आवश्यक पदों को भरने की मंजूरी भी दी है।