जयराम ने मनाली में किए 202.14 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास

लोकमत उदय ब्यूरो
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरिपुर में विधानसभा क्षेत्र मनाली के लिए लगभग 202.14 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
इसके बाद हरिपुर में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह को संबोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में शामिल करवाने में प्रत्येक हिमाचली का योगदान रहा है। प्रदेशवासियों की मेहनत और ईमानदारी के कारण आज हिमाचल इस मुकाम पर खड़ा है।
योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति जताया आभार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे 75 कार्यक्रमों का उद्देश्य हिमाचल के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना और प्रदेश के 75 वर्षों के गौरवमयी सफर से आम लोगों को अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में हर कर्मचारी, मजदूर, किसान, तकनीशियन, डॉक्टर, शिक्षक और उद्यमियों सहित सभी लोगों का योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने नग्गर में तहसील और जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने, डिग्री कॉलेज हरिपुर में सभागार के निर्माण तथा कराड़सू में नया पटवार वृत्त बनाने की घोषणा भी की।
प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में की तेजी से प्रगति
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पूर्व राज्य के गठन के समय केवल चार जिले थे, जबकि आज 12 जिले हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य की साक्षरता दर 4.8 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 83 प्रतिशत से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य में केवल 228 किलोमीटर सड़कें थीं, जबकि आज लगभग 40 हजार किलोमीटर सड़कें प्रदेश के कोने-कोने को जोड़ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका बड़ा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आरंभ की थी औैर हिमाचल प्रदेश में लगभग 20,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण इसी योजना के तहत किया गया है।
लोगों का कांग्रेस पर से उठा विश्वास
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश और यहां के जनता के साथ विशेष स्नेह है और पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान वह सात बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। 5 अक्तूबर को वह एक बार फिर राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश भाजपा के साथ खड़ा है और लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस अब एक डूबता जहाज है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।
बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सरकार पर लोगों को मुफ्त की आदत लगाने का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेसी नेता प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने का दावा कर रहे हैं।
नेचर पार्क गुलाबा का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने पचैहलेहा-नेरी-कैथी कुकड़ी सड़क पर गलैन नाला के ऊपर 1.58 करोड़ रुपये से निर्मित 30.48 मीटर लम्बे पुल, मनालसू पुल से पलचान सड़क पर शनाग नाले पर 2.09 करोड़ रुपये से 33.50 मीटर लम्बे स्पैन पुल, 19.71 करोड़ रुपये से राइसन-शिरड़-शैलिहर सड़क के सुधारीकरण एवं उन्नयन, पतलीकूहल में 7.35 करोड़ रुपये से निर्मित 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नागरिक अस्पताल मनाली के लिए 4 करोड़ रुपये से निर्मित अतिरिक्त आवासीय भवन, मनाली शहर के लिए 15.04 करोड़ रुपये से जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन, मनाली तहसील कें पनगां गांव के समूह के लिए 7.54 करोड़ रुपये से जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन, 1.06 करोड़ रुपये से नेचर पार्क गुलाबा का लोकार्पण किया।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close