मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने सोलन के मोहन हैरिटेज पार्क मंदिर में टेका माथा, बोले बहुत सुंदर है पार्क
लोकमत उदय ब्यूरो
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर विश्व प्रसिद्व सोलन के हरठ स्थित मोहन हैरिटेज पार्क दुर्गा माता मंदिर के मुरूद है जबसे उन्होनें इस मंदिर बारे सूना था तभी से वो परिवार संग आने का मन बनाये बैठे थे और सोमवार को उनकी मन की इच्छा पूरी हुई. अनिल कपूर प्रातः 11 बजे हरठ पहुंचे और करीब 2 बजे तक यही रहे इस दौरान उन्होनें परिवार संग देवी-देवताओं के मंदिरों में शीश नवाया और प्रशंसकों के साथ फोटोज भी खिचवाएं.
चंडीगढ़ आये थे यही से आये मोहन हैरिटेज पार्क देखने सोलन
अनिल कपूर ने देश की सबसे पुरानी ज्ञात ब्रूरी का दौरा किया 2 बजे मोहन मीकिन बरूरी पहुंचे और यहां करीब दो घंटे तक रूके अनिल कपूर ने मोहन मीकिन के स्टाफ से इसके बारे में पूरी जानकारी ली और वहां बॉटलिंग की प्रक्रिया भी देखी। मोहन मीकिन सोलन-कसौली यहां बनने वाली बीयर और खासतौर पर ओल्ड मंक रम के लिए आज भी दुनिया भर में पहचानी जाती है. इसकी स्थापना 1855 में डायर एंड मीकिन कंपनी ने की थी. देश के बंटवारा होने के बाद अंग्रेज यहां से चले गए. तब 1948 में इसका स्वामित्व एनएन मोहन के पास आ गया.मोहन मीकिन ने 1954 में ओल्ड मंक रम लॉन्च की थी. अनिल कपूर ने बताया कि वे चंडीगढ़ आए थे. उन्होने जबसे इस सोलन के हरठ स्थित मोहन हैरिटेज पार्क बारे सूना थे. तभी से वो यहां आने का मन बनाये बैठे थे है उन्होंने कहा कि पार्क बहुत ही सुंदर है।