कोरोना महामारी: आपातकाल हुआ तो टोक्यो ओलंपिक बिना दर्शकों के आयोजित होने की संभावना
लोकमत उदय ब्यूरो
जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने संकेत दिए हैं कि अगर कोरोना महामारी के चलते आपातकाल की स्थिति घोषित की जाती है तो टोक्यो में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को दर्शकों के बिना आयोजित किया जा सकता है. जापान के एनएचके प्रसारक ने इसकी जानकारी दी है.प्रसारक ने बताया कि 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में दर्शकों की उपस्थिति पर चर्चा करने के लिए जापानी सरकार और टोक्यो के अधिकारी सोमवार को ओलंपिक और पैरालंपिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए सर्वेक्षणों के अनुसार जापान की आधी से ज्यादा आबादी चाहती है कि उच्च कोरोना महामारी के खतरों और धीमें से हो रहे टीकाकरण के कारण टूर्नामेंट को या तो रद्द कर दिया जाए या फिर से पुनर्निर्धारित किया जाए।
Live Cricket
Live Share Market