बढ़ाई गई छुटि्टयां, फाइव-डेज वीक की ही रहेगी व्यवस्था, 50 प्रतिशत ही आयेगे कर्मचारी
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में 31 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी हैं सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारी बुलाने और फाइव-डेज वीक की व्यवस्था को भी 31 जनवरी तक जारी रखने को कहा गया है.कोरोना के ताजा हालात देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के चेयरमैन एवं मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए है वही 25 और 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम 50 फीसदी लोगों की क्षमता के साथ करने की इजाजत दी है इनमें 100 और 300 लोगों की शर्त लागू नहीं होगी राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मंगलवार को सोलन के ठोडो ग्राउंड में होने जा रहा है. 26 जनवरी को जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होने हैं. इनमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 तक के प्रावधानों और आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.आदेशों की अनुपालना के लिए सभी जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, स्थानीय शहरी निकाय और पंचायती राज संस्थाओं को कड़ी हिदायत दी है।
कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से करना होगा पालन
14 जनवरी को जारी आदेशों के मुताबिक, आज सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाने थे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा के बाद राज्य आपदा प्रबंधन के चेयरमैन ने आपदा प्रबंधन एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इंडोर और आउटडोर में खेलकूद, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लोग इकट्ठा करने की इजाजत होगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी अनिवार्य रहेगी. इंडोर में अधिकतम 100 लोग और आउटडोर में 300 लोग इकट्ठे किए जा सकेंगे. सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।