अनलॉक-2: टूटे सभी रिर्कोड हिमाचल में पर्यटको का रेला, पर्यटको ने उड़ाई सरेआम कोरोना नियमों की धज्जियां
लोकमत उदय ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ती ही चली जा रही है वीकेंट पर सोलन,कसौली,चायल में पर्यटकों का कुंभ की तरहा मेला लगा रहा अनलॉक-2 के बाद के सभी पिछले रिर्कोड टूट गये, सड़के गाड़ियों से लबालब रही कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा.हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणु बैरियर से 10 हजार गाड़ियों की एंट्री हुई है।
सोलन,कसौली,चायल में पर्यटको का कुंभ की तरहा लगा मेला
सोलन के साधूपुल में रविवार को नदी के पास पर्यटको का हुजूम लगा रहा यहां ऐसा लग रहा था मानो कोई कुंभ का मेला लगा हो इस दौरान कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ी लोगो ने ना तो मास्क लगाया था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग रखी थी अपनी और दूसरो की जान की परवाह किये बगैर लोग कोरोना की तीसरी लहर को सीधा-सीधा न्यौता दे रहे थे।
सड़के हुई गाड़ियो से लबालब, कई-कई किलोमीटर तक लगा रहा जाम
कंडाघाट-चायल सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ रहा इल दौरान गाड़िया रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हुये, धर्मपुर-कसौली सड़क पर भी सड़कों का यही हाल रहा वाहनो की लंबी कतारे लगी रही कई किलोमीटर तक सड़क पर जाम लगा हुआ रहा जिससे लोगो को भारी परेशानिया झेलनी पड़ी।