एनसीसी का मुख्य उद्देश्य अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्तिः कर्नल संजय शांडिल

लोकमत उदय ब्यूरो
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में 75वां राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान हिंद राग नामक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। महाविद्यालय के बीसीए सभागार में हुए एनसीसी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, देश भक्ति गीत, देश भक्ति से जुड़े कैप्टन बिक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए।
एनसीसी को राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका
कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने का है। पिछले सात दशकों में एनसीसी को राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका पर गर्व है। कर्नल संजय शांडिल ने कैडेट का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी अपनी स्थापना के बाद से दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close