हिमाचल कैबिनेट का फैसला: 27 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, भरे जायेगे 8 हजार पद

लोकमत उदय ब्यूरो
27 सितंबर से हिमाचल में स्कूल खुल जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है. सप्ताह के पहले तीन दिन 10वीं से 12वीं और बाकी तीन दिन 9वीं से 11वीं के बच्चों की कक्षाएं लगेंगी. शिक्षा विभाग में 8000 मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती को भी हरी झंडी मिल गई है. 4000 पद सीएम की सिफारिश पर भरे जाएंगे बाकि 4000 पद एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटियों के द्वारा भरे जायेगे. शिक्षा विभाग की जेबीटी एंड सीएनबी अंतर जिला स्थानांतरण नीति में भी संशोधन किया गया है. अब दूसरे जिले में सेवाएं दे रहे जेबीटी और सीएनबी अध्यापक 5 वर्ष के बाद अपने गृह जिले में स्थानांतरित हो जाएंगे जबकि पहले यह अवधि 13 वर्ष थी।
मुख्यमंत्री के नाम से जानी जायेगी ये तीन योजनाए
कैबिनेट बैठक में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के नाम बदलने को भी मंजूरी दे दी गई है. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमाचल हेल्थकेयर योजना हिमकेयर का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना हिमकेयर रखने का भी निर्णय लिया गया वही सहारा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री सहारा योजना करने को स्वीकृति प्रदान की।
सीधी भर्ती करने को दी गई स्वीकृति
कैबिनेट ने राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 20 पदों को नियमित आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को मंजूरी दी है. वहीं कुल्लू जिला की मनाली तहसील की ग्राम पंचायत नसोगी के गांव छियाल में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने. कांगड़ा के बैजनाथ में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ जल शक्ति विभाग का नया खंड खोलने. लोगों की सुविधा के लिए कुल्लू जिले की उप तहसील सैंज को तहसील के रूप में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की वही हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों के सृजन के साथ इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close