दुनिया की सबसे ऊंचाई पर पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर 3200 करोड़ से बनी अटल टनल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे लोकार्पण

लोकमत उदय ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली-लेह मार्ग पर सामरिक महत्व की 9.02 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आ रहे है। 3200 करोड़ से बनी पीरपंजाल की पहाड़ी को भेद कर यह टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई (10040 फीट) पर हाईवे पर बनी है। बर्फबारी के चलते छह माह तक टनल शुरू होने से लाहौल के लोग सर्दियों में शेष दुनिया से नहीं कटेंगे। लेह तक सेना भी आसानी से पहुंच पाएगी। 46 किमी दूरी मनाली से लेह की तक की इस टनल से कम हो गई है। मनाली से केलांग मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे। पर्यटन को भी टनल से सूबे के गति मिलेगी।
धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंच कर पीएम मोदी करेगे टनल का उद्घाटन 
मनाली के सासे हेलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी उतरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। पीएम सड़क मार्ग से धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंच कर टनल का उद्घाटन करेंगे। टनल से गुजरने के बाद नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू झील के समीप चंद्रा नदी के बीच एक टापू में पीएम मोदी लाहौल के लोगों को संबोधित करेंगे। बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने बताया कि टनल से लोग मनाली से केलांग मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे। रोहतांग दर्रा होकर इस दूरी को तय करने में पांच से छह घंटे का वक्त लग जाता है।
हर 150 मीटर की दूरी पर टनल में होगी टेलीफोन सुविधा
टनल में हर 150 मीटर की दूरी पर टेलीफोन सुविधा होगी। 60 मीटर पर हाइड्रेंट, हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास, प्रत्येक 2.2 किमी में वाहन मोड़ सकेंगे। हर 1 किमी में हवा की गुणवत्ता चेक होगी। हर 250 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी नॉर्थ पोर्टल में निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना करेंगे। यात्रियों को निगम की तरफ से मोदी उनके छपे फोटो वाले टिकट भी देंगे। निगम के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि बस को सजाने के बाद इसे एनएसजी के हवाले कर दिया है। इसके बाद शनिवार शाम से ही अटल टनल होकर आम वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close