बीबीपीएस सोलन में हिमाचल दिवस की धूम, नाटी ने सभी को झूमने पर किया मजबूर
लोकमत उदय ब्यूरो
75 वां हिमाचल दिवस हिमाचल प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाल भारती पाब्लिक स्कूल सोलन में हिमाचल दिवस पर खूब धूम देखने को मिली यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाटी ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। नन्हे मुन्ने बच्चे हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक पोशाक में पहने नजर आये। इस अवसर पर एक विशेष सभा का भी आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक विरासत के बारे में किया जागरूक
छात्र-छाञाओं को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक किया गया। पारंपरिक भोजन, नकदी फसलों, फलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनियों जैसी असंख्य गतिविधिया आयोजित की गईं। स्कूल के प्रशासक एवं प्रधानाध्यापक ने सभी विद्यार्थियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा राज्य के विकास और प्रगति में योगदान देने के अपने दायित्व को निभाये इस दिन को विशेषतौर से याद रखे।