डीसी केसी चमन- कोविड-19 में मीडिया की भूमिका सराहनीय, मीडिया से प्राप्त फीडबैक सुधार का महत्वपूर्ण जरिया

लोकमत उदय ब्यूरो
सोलन के डीसी केसी चमन ने कहा है कि कोविड-19 के विषय में लोगों को जागरूक करने तथा जन-जन तक सही सूचनाएं पहुंचाने एवं भ्रामक समाचारों को रोकने में मीडिया की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि भविष्य में भी कोविड-19 से सम्बन्धित सूचनाओं को जन-जन तक पहुंचाते रहें ताकि जिला में कोविड-19 महामारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मीडिया से प्राप्त फीडबैक सुधार का महत्वपूर्ण जरिया है और मीडिया कर्मियों के सुझावों का प्रशासन सदैव स्वागत करता है।डीसी ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जा रहे उपायों के विषय में नियमित प्रचार करते रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि कम से कम 02 गज की दूरी के साथ सोशल डिस्टेन्सिग, नाक से लेकर ठोडी तक मुंह को पूरी तरह मास्क से ढककर रखने और एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर तथा साबुन से नियमित हाथ धोने से कोविड-19 के खतरे से बचा जा सकता है।
कोविड-19 में अब तक सोलन जिला में 1 लाख 75 हजार व्यक्तियों की आश्रय एवं खान-पान की व्यवस्था की गई सुनिश्चित
सोलन जिला में कोविड-19 के कारण घोषित कर्फ्यू अवधि में 1 लाख 75 हजार व्यक्तियों के आश्रय एवं खान-पान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाई गई इसके अलावा 14 हजार लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया। डीसी ने सभी से आग्रह किया कि महामारी के दृष्टिगत समय-समय पर जारी नियमों एवं मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करते रहें। देश में चिन्हित रेड जोन एवं हवाई यात्रा के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन के लिए संस्थागत क्वारेन्टीन तथा तदोपरांत 7 दिन के लिए होम क्वारेन्टीन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि सोलन जिला से प्रदेश के बाहर एवं भीतर आवागमन के लिए जारी किए जा रहे प्रवेश पत्रों का पूर्ण अनुश्रवण किया जा रहा है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि प्रवेश पत्र का दुरूपयोग न हो।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close