सोलन में इस बार नहीं मनाया जायेगा शूलिनी मेला, यू-टयूब, फेसबुक और ट्विटर पर कर सकेगे माता के लाईव दर्शन

लोकमत उदय ब्यूरो
सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी को समर्पित राज्य स्तरीय शूलिनी मेला इस वर्ष कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं किया जाएगा। डीसी केसी चमन ने बताया कि कोविड-19 के खतरे के कारण अभी किसी भी मंदिर को नहीं खोला जाएगा लेकिन मेले की परम्परा के अनुरूप 19 जून को अनुमति प्राप्त व्यक्तियों द्वारा ही नियमानुसार पूजा-अर्चना की जाएगी। इस अवधि में भी मंदिर बंद रहेगा। माता की पारम्परिक शोभा यात्रा भी इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी और ना ही कोई  भण्डारा आयोजित किया जायेगा। डीसी ने कहा कि समूचे क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए मां शूलिनी के दर्शन एवं पारम्परिक पूजा-अर्चना का लाईव प्रसारण होगा। श्रद्धालु लाईव प्रसारण यू-टयूब, फेसबुक और ट्विटर पर देख सकते है। यू-टयूब पर लाईव प्रसारण https://www.youtube.com/channel/UCbgz8Av4hKGmeK6jkvcp8ug पर देखा जा सकेगा। ट्वीटर पर https://twitter.com/maashoolini तथा फेसबुक पर https://www.facebook.com/Maa-shoolini-111378863949829 पर देखा जा सकता है इसके अलावा माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था भविष्य में भी जारी रहेगी।

Live Cricket Live Share Market
Show More

Related Articles

Close
Close