कंडाघाट में रविवार को तो सोलन में आज रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
लोकमत उदय ब्यूरो
विद्युत उपकेन्द्र कण्डाघाट में आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत रविवार 5 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी और यदि मौसम खराब रहा तो इस कार्य को नहीं किया जायेगा। यह जानकारी कंडाघाट विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता रमेश शर्मा ने दी और बताया कि मौसम साफ रहने की स्थिति में ही 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कण्डाघाट के अधीन आने वाले सभी क्षेत्रों में प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान होने वाले आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्यो के दौरान लोगों से सहयोग देने की अपील भी की है।
11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सोलन-2 में, आज दोपहर 12 बजे से सांय 3 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सोलन में सपरून के समीप दोहरी दिवार के आस-पास चल रहे फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सोलन-2 की आज दोपहर 12 बजे से सांय 3 बजे तक कोटलानाला, टैंक रोड, सूर्या विहार, जेबीटी रोड, फोरेस्ट रोड, सेरी, खनोग, आयकर कार्यालय, कलीन तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी और इस अवधि में लोगों से सहयोग देने की अपील की है।